January 28, 2025
Egg Lollipop Recipe-ब्रेकफास्ट के लिए झटपट बनाएं ऐग लॉलीपॉप, स्वाद ऐसा कि मज़ा आ जाये

Egg Lollipop Recipe-ब्रेकफास्ट के लिए झटपट बनाएं ऐग लॉलीपॉप, स्वाद ऐसा कि मज़ा आ जाये

Egg Lollipop Recipe- नमस्कार! यदि आप नॉनवेज के शौक़ीन हैं या फिर अंडा खाना पसंद करते हैं तो नाश्ते में ऐग लॉलीपॉप ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है और इस लेख में हम आपको Egg Lollipop Recipe आसान भाषा में बताएंगे। अगर आप आज के ब्रेकफास्ट या स्नैक्स की तैयारी कर रहे हैं तो ऐग लॉलीपॉप बनाएं और खाएं।

अंडा प्रोटीन का बहुत बड़ा स्रोत है. अंडे से कई तरह की डिश बनाई जाती हैं जिन्हे लोग बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन अगर आप ब्रेकफास्ट में रोज़ाना ऑमलेट या ऐग ब्रेड खाकर बोर हो चुके हैं तो आप ऐग लॉलीपॉप रेसिपी एकबार जरूर ट्राई कर सकते हैं. यह एक इंडो चाइनीज रेसिपी है और इसे आप नाश्ते या स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bread Roll Recipe in Hindi

Egg Lollipop Recipe-

Servings

2

servings
Prep time

20

minutes
Cooking time

30

minutes
Calorieskcal

सामग्री

  • 6-7 कड़े उबले अंडे

  • 1 कप मैदा

  • 2 टेबल स्पून कॉर्नफलोर

  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर

  • 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर

  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन पेस्ट

  • पानी जरूरत के अनुसार

  • 1 टेबल स्पून लहसुन

  • 1 टेबल स्पून अदरक

  • बारीक कटा हुआ

  • 1 छोटा प्याज

  • बारीक कटा हुआ

  • शिमला मिर्च

  • बारीक कटा हुआ

  • 2 चिली सॉस

  • 1 टेबल स्पून सोया सॉस

  • 1 टी स्पून हरी मिर्च

  • हरा धनिया

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मैदा, कॉर्नफलोर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, पानी और स्वादानुसार नमक डालकर बैटर तैयार कर लें.
  • अब उबले अंडों को बैटर में डिप करें और कुछ मिनट के लिए निकालकर रख दें.
  • अब कड़ाही में तेल गरम करें और बैटर लगे अण्डों को इसमें डाल दें, और ब्राउन होने तक हल्की आंच पर तलें.
  • अब आपका ऐग लॉलीपॉप बनकर तैयार है. इन्हे बाहर निकालें और केचप या अन्य सॉस के साथ सर्व करें।

नोट- अगर आप बताई गई Egg Lollipop Recipe से संतुष्ट हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
आप इस रेसिपी को अंडे को बीच में से काटकर भी बना सकते हैं. इसके लिए भी प्रोसेस सेम रहेगा बीएस अंडे को बीच से काटना होगा।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *