Egg Halwa Recipe- ऐसे बनाएं अंडे का हलवा, स्वाद ऐसा कि मज़ा आ जाये
Ande Ka Halwa Recipe In Hindi– नमस्कार! अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो शरीर को ताक़त देता है. ज़्यदातर लोग सुबह नाश्ते में दूध के साथ अंडा और इससे बने कई पकवान लेते हैं. अंडे का हलवा ब्राटफेस्ट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यदि आप अंडे का हलवा बनाने की सोच रहे हैं तो यहां बताई गयी Egg Halwa Recipe In Hindi को फॉलो करके आप यमी अंडे का हलवा झटपट तैयार कर सकते हैं.
अंडे का हलवा बनाने के लिए आपको कोई ख़ास तैयारी करने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप जब मन करे तब बना सकते हैं. अंडा का हलवा आधे घंटे से भी कम समय में तैयार हो जाता है. यह बेहद स्वादिष्ट होता है और इसके जरिये आपके शरीर को प्रोटीन्स भी मिल जाते हैं.
Egg Halwa Recipe- ऐसे बनाएं अंडे का हलवा, स्वाद ऐसा कि मज़ा आ जाये
4
servings10
minutes20
minutesN/A
kcalसामग्री
5 अंडे
200 ग्राम शुगर पाउडर (बुरा)
200 ग्राम मिल्क पाउडर
200 मिलीलीटर दूध
11-12 काजू
8-10 बादाम
8-9 पिस्ता
1 टेबल स्पून इलाइची पाउडर
50 ग्राम घी
50 ग्राम डालडा
चुटकीभर रंग
अंडे का हलवा बनाने की विधि
- सबसे पहले सभी अण्डों को एक बाउल में फोड़कर डाल लें.
- इसके बाद इसमें चीनी पाउडर, इलाइची पाउडर, मिल्क पाउडर, और डालडा घी डालकर अच्छे से फेंट लें. ध्यान रहे कि सब सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाएं।
- अब इसमें थोड़ा सा फ़ूड कलर डालकर मिला लें.
- अब एक कड़ाही में ये मिश्रण डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए १० मिनट के लिए पकने दें.
- जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए तब इसमें सूखे मेवे डालें और जब तक यह घी न छोड़ दे तब तक के लिए पकाते रहें।
- इस तरह अंडे का हलवा बनकर तैयार हो जायेगा।
- इसे आप घरवालों या मेहमानों के साथ मिलकर सर्व कर सकते हैं.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गयी Egg Halwa Recipe कैसी लगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद!
Read More….
1 Comment
[…] Egg Halwa Recipe […]