September 11, 2024
Dosa Recipe in Hindi घर पर बनाएं रेस्टॉरेंट जैसा डोसा

Dosa Recipe in Hindi घर पर बनाएं रेस्टॉरेंट जैसा डोसा

Dosa Recipe in Hindi:- दोस्तों भारत और दुनिया के कई देशों में डोसा एक मशहूर डिश है। किसी पार्टी या उत्सव के दौरान डोसा एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह खाने में हल्का और स्वाद में टेस्टी होता है। बच्चे हों या बूढ़े सभी लोग डोसा खाना पसंद करते हैं। ज़्यादातर लोग इस डिश को रेस्टॉरेंट पर जाकर एन्जॉय करते हैं। मगर क्या आपने कभी घर पर डोसा बनाया है? अगर नही! तो यहां मैं आपको Dosa Recipe in Hindi बताउंगी, जिसको फॉलो करके आप घर पर ही रेस्टॉरेंट जैसे स्वाद वाला डोसा बना सकती हैं। इससे आपका टाइम और पैसा दोनों बचेंगे।

Dosa Recipe in Hindi

Dosa Recipe in Hindi

डोसा दक्षिण भारत मे खाया जाने वाला सबसे प्रचलित ब्रेकफ़ास्ट रेसिपी है। यह दाल और चावल के घोल को तवे पर पकाकर उसमे आलू और दूसरी सब्जियों की सब्जी लगाकर बनाया जाता है। साउथ इंडियन लोग इसे बड़े ही चाव से खाते है यही नहीं अब तो यह डिश लगभग पूरे भारत मे खाई जाती है। तो आइये जानते हैं कि घर पर डोसा कैसे बनाया जाता है। क्या क्या चीज़ें इसको बनाने के लिए हमे चाहिए होंगी।

ये भी पढे->घर पर मोमोज़ कैसे बनाएं

Dosa Recipe in Hindi घर पर बनाएं रेस्टॉरेंट जैसा डोसा

Servings

4

servings
Prep time

20

minutes
Cooking time

55

minutes
Calories

180

kcal

Ingredients to prepare Dosa डोसा बनाने के लिए सामग्री

  • डोसा बनाने के लिए
  • 4 कप (उबले हुए) चावल

  • धुली उड़द दाल – 2 कप

  • मेथी दाना – 2 चम्मच

  • नमक – स्वादानुसार

  • तेल डोसा पकाने के लिए

  • डोसा मसाला बनाने के लिए
  • आलू उबले हुए – 600 ग्राम

  • प्याज़ – 2 बड़े आकार के

  • तेल – 3 चम्मच

  • राई (सरसों के दाने) – 2 चम्मच

  • करी पत्ता – 7-8

  • हल्दी पाउडर – 2 चम्मच

  • पानी – कप

  • नमक स्वादानुसार

How to prepare dosa डोसा बनाने की विधि

  • डोसा बनाने के लिए
  • सबसे पहले चावल को एक बर्तन मे पानी लेकर भिगो दें। साथ ही मेथी दाने और उड़द दाल को भी एक दूसरे बर्तन मे पानी लेकर रात भर के लिए भिगो दें।
  • रात भर भिगोने के बाद चावल और दाल मेथी को अलग अलग पीस लें। अब इसमे स्वादानुसार नमक मिलाकर इस मिश्रण को थोड़ा पतला कर लें।
  • अब इसमे खमीर बनाने के लिए इसको 6-7 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब दोनों मिश्रण को एक साथ मिला लें।
  • एक एक सीधा तवा गैस पर रखे और हल्की आंच पर इसको गरम होने दें।जब यह पूरा गरम हो जाये तब इसके ऊपर चारों तरफ तेल लगाएँ।
  • अब हल्का सा पानी छिड़ककर, इसके ऊपर किसी बड़े चम्मच की सहायता से इस मिश्रण को अच्छे से गोल गोल दिशा मे घुमाते हुए फैला दें। आंच को धीमा ही रखें और किनारों से हल्का सा तेल डालें जिससे डोसा अच्छे से सिक जाये।
  • जब यह हल्का हल्का ब्राउन होने लगे तब इसको पलटकर भी पका लें। इसी तरह सारे मिश्रण से डोसे बना लें।
  • डोसा मसाला बनाने के लिए
  • अब एक पैन गर्म करे और इसमें सरसों के दाने, प्याज, कढ़ीपत्ता और हरी मिर्च डालें और तेज आंच पर भूनें। इसे तब तक भूने जब तक प्याज गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
  • अब उबले हुए आलू छीलकर इनको छोटे छोटे टुकड़ों मे काट लें।
  • अब इसमें आलू डालने से पहले नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें, फिर आलूओं को इसमें डालकर अच्छे से मिक्स करे। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पकाए।
  • जब ये अच्छे से पाक जाये और मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसको उतरकर हल्का ठंडा कर लें।
  • अब डोसे के बीच में यह मसाला रखें और उसे फोल्ड कर दें। इसी तरह सबके अंदर यह मसाला भरकर उनको फ़ोल्ड कर लें। अब हमारा क्रिस्पी डोसा बनकर तैयार है।
  • इसको नारियल चटनी और सांभर के साथ सर्व करें। सांभर के साथ डोसे का बैस्ट कॉम्बिनेशन होता है।

डोसे में कौन सी दाल का इस्तेमाल होता है?

डोसा को काले चने की दाल (उड़द की दाल) और चावल को भिगोकर और ब्लेंड करके बैटर बनाया जाता है।

डोसा कितने प्रकार का होता हैं?

डोसा कई तरीके के बनाये जाते है, जैसे सादा डोसा , मसाला डोसा, पेपर डोसा और पनीर डोसा इत्यादि. डोसा और सांबर आप अपने लन्च या डिनर किसी भी खाने या छुट्टी के दिन के नाश्ता में कभी बना कर खा सकते हैं,

डोसे का बैटर कितने दिन तक रखा जा सकता है?

डोसे को कुरकुरा बनाने के लिए डोसे सेकने से लगभग 20 मिनट पहले बेटर में थोड़ी सूजी (रवा) डाल कर मिक्स कर लीजिये। बहुत टेस्टी डोसे बनेंगे। घर पर बने शुद्ध बैटर को आप 7 दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

Read More Recipe…

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *